Wednesday 29 March 2017

अँगुलियों पर काँटों ने दस्तखत किए थे

मुझे गुलाबी रंग के फूलों पर प्रेम आता था
पंखुडियों को
मुस्कराकर देर तक निहारते रहना..
जमीन हल्की गीली होती थी जहाँ
एक ख्याल..
फूलों के हक में कौंध जाता था

अंगुलियों पर काँटों ने दस्तखत किये थे
अंगुलियाँ अपने ही जिस्म पर खरोंचे देती हैं

पगडंडियों पर पाँवों में आँखें उग आती हैं

3 comments:

  1. Hello Mija, Came across your blog, and must say that you are amazing !

    You can write your poetry on Nojoto - An Interest based Network and I am sure you will enjoy more.

    Check out other people's poetry here:

    http://nojoto.com/club/9/Poetry

    ReplyDelete